नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) शराब बनाने वाली कंपनी रेडिको खेतान लिमिटेड का जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 73 प्रतिशत बढ़कर 139.56 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी का पिछले वर्ष जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा 80.66 करोड़ रुपये रहा था।
रेडिको खेतान ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 5,056.72 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 3,906.59 करोड़ रुपये थी।
कंपनी का कुल व्यय जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 3,795.84 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,872.75 करोड़ रुपये हो गया।
रेडिको खेतान के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ललित खेतान ने कहा, ‘‘ …हमने उपभोक्ता और बाजार सहभागिता को गहरा करते हुए मजबूत परिचालन मुनाफा हासिल किया है…’’
भाषा निहारिका
निहारिका