2026 के अंत तक आईपीओ लाने की तैयारी शुरू कर सकती है रैपिडो: सह-संस्थापक

2026 के अंत तक आईपीओ लाने की तैयारी शुरू कर सकती है रैपिडो: सह-संस्थापक

  •  
  • Publish Date - November 9, 2025 / 06:14 PM IST,
    Updated On - November 9, 2025 / 06:14 PM IST

(प्रसून श्रीवास्तव)

नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी रैपिडो को उम्मीद है कि वह सार्वजनिक सूचीबद्धता के लिए अगले साल के अंत तक काम शुरू कर सकती है। कंपनी के सह-संस्थापक अरविंद सांका ने पीटीआई-भाषा को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कंपनी अगले कुछ वर्षों तक सालाना 100 प्रतिशत की वृद्धि बनाए रखना चाहती है।

सांका ने कहा कि आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने से पहले रैपिडो अपने सबसे करीब के प्रतिद्वंद्वी की तुलना में बड़ी कंपनी बनना चाहती है।

उन्होंने कहा, ”हम शेयर बाजारों के बारे में सोचने से पहले और आगे बढ़ना चाहते हैं। फिलहाल, हमारा विचार यह है कि हम आगे कैसे बढ़ें… पिछले दो सालों में हमारी वृद्धि दर 100 प्रतिशत रही है। हम कम से कम कुछ और सालों तक इसी वृद्धि दर को जारी रखना चाहते हैं और फिर बाजार के बारे में सोचेंगे।”

यह पूछने पर कि क्या रैपिडो दो साल बाद आईपीओ लाने की तैयारी शुरू करने पर विचार कर रही है, सांका ने कहा कि कंपनी के प्रदर्शन के आधार पर हर तिमाही में समयसीमा बदलती रहती है, लेकिन कंपनी इसके लिए तैयार रहना चाहती है।

उन्होंने कहा, ”हम तैयारी के लिहाज से, व्यावसायिक लिहाज से और अपेक्षित सभी पहलुओं से इस दिशा में कदम उठा रहे हैं।”

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय