आरबीआई ने यूनाइटेड इंडिया कोऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द किया

आरबीआई ने यूनाइटेड इंडिया कोऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द किया

  •  
  • Publish Date - July 19, 2023 / 10:36 PM IST,
    Updated On - July 19, 2023 / 10:36 PM IST

मुंबई, 19 जुलाई (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक ने उत्तर प्रदेश के सहकारी बैंक यूनाइटेड इंडिया कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का लाइसेंस रद्द कर दिया है। बैंक के पास पर्याप्त पूंजी न होने और कमाई की संभावना कम होने के आधार पर यह कदम उठाया है।

आरबीआई ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि लाइसेंस रद्द होने से बैंक बुधवार की शाम से कारोबार नहीं कर पाएगा।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि प्रत्येक जमाकर्ता जमा बीमा और ऋण गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) से बीमा दावे के तहत पांच लाख रुपये की सीमा तक अपनी जमा राशि प्राप्त करने के हकदार होंगे।

भाषा रमण प्रेम

प्रेम