भारत में बैन होगा बिटक्वाइन? जानिए रिजर्व बैंक गर्वनर शक्तिकांत दास ने क्रिप्टो करेंसी को लेकर क्या कहा

भारत में बैन होगा बिटक्वाइन? जानिए रिजर्व बैंक गर्वनर शक्तिकांत दास ने क्रिप्टो करेंसी को लेकर क्या कहा

  •  
  • Publish Date - March 25, 2021 / 11:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्रीय बैंक को बाजार में क्रिप्टो करेंसी के कारोबार को लेकर चिंताएं हैं और उसने इस बारे में सरकार को अवगत कराया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में केंद्रीय बैंक और वित्त मंत्रालय के बीच कोई मतभेद नहीं है तथा दोनों वित्तीय स्थिरता को लेकर प्रतिबद्ध हैं। ‘‘ हमें इस बारे में केंद्र की तरफ से अंतिम निर्णय का इंतजार करना चाहिए।’’

Read More: मुस्लिम एक हो जाएं तो बना सकते हैं 4 नए पाकिस्तान, TMC नेता का विवादित बयान

क्रिप्टो करेंसी के लेकर सरकार की तरफ से कुछ भ्रम पैदा करने वाले संकेत आने के बीच दास ने यह बात कही है। इस प्रकार की मुद्राओं में काफी उतार-चढ़ाव को देखते हुए इसे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने का इरादा जताने के बाद, सरकार ने बिट कॉइन जैसी मुद्राओं को लेकर कुछ नरम रुख दिखाया है। टाइम्स नेटवर्क इंडिया एकोनॉमिक कॉनक्लेव में दास ने कहा कि आरबीआई ने क्रिप्टो करेंसी को लेकर अपनी चिंताओं से सरकार को अवगत करा दिया है।

Read More: सिक्कम के ग्लेशियर में शहीद हुआ मध्यप्रदेश का लाल, श्रीनगर में भी शहीद हुआ CRPF का जवान

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा अलग चीज है। जबकि बाजार में कारोबार किये जाने वाली क्रिप्टो करेंसी का मामला कुछ और है। आरबीआई और सरकार दोनों वित्तीय स्थिरता को लेकर प्रतिबद्ध हैं। हमने इस प्रकार की मुद्राओं को लेकर अपनी चिंताएं सरकार को बतायी है।’’ दास ने कहा कि यह मामला अभी भी सरकार के विचाराधीन है और इस बारे में जल्दी ही निर्णय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरबीआई मुद्रा (फिएट मनी) के डिजिटल संस्करण पर काम कर रहा है। फिलहाल सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) के वित्तीय स्थिरता पर प्रभाव का आकलन किया जा रहा है।

Read More: छत्तीसगढ़ के निजी अस्पतालों को 50 प्रतिशत बेड रखना होगा आरक्षित, बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश