Reliance Power Share Price: रिलायंस पावर को मिला मेगा सोलर प्रोजेक्ट, तिमाही मुनाफे ने बदली किस्मत – NSE:RELIANCEPOWER, BSE:533151

Reliance Power Share Price: रिलायंस पावर को मिला मेगा सोलर प्रोजेक्ट, तिमाही मुनाफे ने बदली किस्मत

  •  
  • Publish Date - May 12, 2025 / 07:43 PM IST,
    Updated On - May 12, 2025 / 07:43 PM IST

(Reliance Power Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)

HIGHLIGHTS
  • SJVN से 350 MW सोलर और 175 MW बैटरी प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट मिला
  • कंपनी का तिमाही प्रॉफिट 126 करोड़ रुपये पर पहुंचा
  • प्रोजेक्ट की खबर से शेयर 13.60% तक चढ़ा, 43 रुपये पर बंद

Reliance Power Share Price: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) की सब्सिडियरी रिलायंस एन्यू एनर्जीज को SJVN लिमिटेड से एक बड़ा सोलर प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह प्रोजेक्ट 350 मेगावाट के सोलर प्लांट के साथ 175 मेगावाट/700 मेगावाट घंटे की बैटरी एनर्जी स्टोरेड सिस्टम (BESS) से लैस होगा। यह सिस्टम 4 घंटे तक बैकअप पावर सप्लाई देगा। इस खबर के बाद सोमवार 12 मई 2025 को कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है और इसके शेयर 13.60% चढ़कर 43.92 रुपये के हाई लेवल तक पहुंच गया था। आज बाजार बंद होते समय यह स्टॉक 11.25% तेजी के साथ 43.00 रुपये पर बंद हुआ।

तिमाही नतीजों में शानदार सुधार

रिलायंस पावर ने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही नतीजे में 126 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में कंपनी को 397.26 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हालांकि, कंपनी की कुल आय घटकर 2,066 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले साल 2,193.85 करोड़ रुपये थी। वहीं, खर्चों में भारी कटौती के कारण मुनाफे में बढ़ोतरी हुई।

सालाना आधार पर शेयर का मजबूत प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान रिलायंस पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ 2,947.83 करोड़ रुपये रहा। यह 2023-24 में हुए 2,068.38 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले अच्छा सुधार है। इस दौरान कंपनी ने अपने खर्चों में भी कमी की है और संचालन में सुधार किया है।

शेयरों ने निवेशकों को दिया बढ़िया रिटर्न

रिलायंस पावर के शेयरों ने हाल के कुछ महीनों में बेहतर प्रदर्शन किया है। पिछले 6 महीने में शेयरों में 11% की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल में इस शेयर में 71% की बढ़ोतरी आ चुकी है, जिससे निवेशकों को शानदार रिटर्न मिला है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

रिलायंस पावर को कौन-सा नया प्रोजेक्ट मिला है?

कंपनी की सब्सिडियरी रिलायंस एनयू एनर्जीज को SJVN से 350 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट और 175 मेगावाट/700 मेगावाट घंटे का बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) प्रोजेक्ट मिला है।

रिलायंस पावर का तिमाही मुनाफा कितना रहा?

जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंपनी को 126 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में 397.26 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

रिलायंस पावर के शेयरों का प्रदर्शन कैसा रहा है?

पिछले एक साल में शेयर ने 71% और पिछले 6 महीने में 11% का रिटर्न दिया है।