रिलायंस रिटेल का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 2.7 प्रतिशत बढ़कर 3,551 करोड़ रुपये पर

रिलायंस रिटेल का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 2.7 प्रतिशत बढ़कर 3,551 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - January 16, 2026 / 09:52 PM IST,
    Updated On - January 16, 2026 / 09:52 PM IST

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 2.7 प्रतिशत बढ़कर 3,551 करोड़ रुपये रहा। वहीं, कंपनी का कुल राजस्व 8.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 97,605 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) द्वारा शेयर बाजार को दी गयी सूचना के अनुसार, एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,458 करोड़ रुपये और कुल आय 90,333 करोड़ रुपये थी।

दिसंबर तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 9.2 प्रतिशत बढ़कर 86,951 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 79,595 करोड़ रुपये था।

आलोच्य अवधि में कंपनी का कर-पूर्व लाभ (ईबीआईटीडीए) 1.3 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 6,915 करोड़ रुपये रहा।

देश की सबसे बड़ी खुदरा विक्रेता कंपनी ने विस्तार की प्रक्रिया जारी रखते हुए दिसंबर तिमाही में 431 नए स्टोर खोले।

इसके साथ ही कंपनी के कुल स्टोर की संख्या बढ़कर 19,979 हो गई है। कंपनी का कुल पंजीकृत ग्राहक आधार भी बढ़कर 37.8 करोड़ पर पहुंच गया है।

तिमाही के दौरान कुल लेनदेन की संख्या सालाना आधार पर 47 प्रतिशत बढ़कर 52.4 करोड़ के पार निकल गई।

इसी तिमाही के दौरान कंपनी ने अपने एफएमसीजी कारोबार ‘रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड’ (आरसीपीएल) के विभाजन की प्रक्रिया भी पूरी की, जिसके बाद अब यह आरआईएल की सीधी अनुषंगी कंपनी बन गई है।

परिणामों पर टिप्पणी करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, ‘हमारे खुदरा कारोबार के लिए यह तिमाही काफी महत्वपूर्ण रही। पोर्टफोलियो में नए ब्रांड और उत्पादों के जुड़ने से इसे और मजबूती मिली है।’

उन्होंने कहा कि एफएमसीजी कारोबार के अलग होने से अब यह क्षेत्र एक केंद्रित संस्थागत ढांचे के साथ तेजी से विकास करने की राह पर है।

कंपनी के अनुसार, त्योहारी सीजन के कारण किराना और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में प्रदर्शन बेहतर रहा।

इलेक्ट्रॉनिक्स श्रेणी में लैपटॉप की बिक्री में 46 प्रतिशत, मोबाइल में 38 प्रतिशत और टीवी की बिक्री में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ‘अजियो’ और ‘शिन’ ने भी इस अवधि में लगातार बढ़त हासिल की।

आरआरवीएल की कार्यकारी निदेशक ईशा एम अंबानी ने कहा कि कंपनी नवाचार और उत्कृष्टता के माध्यम से भारतीय खुदरा बाजार के परिदृश्य को बदलने के अपने दृष्टिकोण पर अडिग है।

भाषा सुमित रमण

रमण