SBI के ग्राहकों को फ्री में मिल रहा 2 लाख, जल्द करें और जानिए कैसे उठाएं इसका लाभ?

SBI customers are getting 2 lakhs for free, hurry up and know how to take advantage of it?

  •  
  • Publish Date - October 10, 2021 / 12:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

How to avail free 2 Lakhs SBI

नई दिल्ली। SBI अपने ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक का मुफ्त इंश्योरेंस दे रहा है। एसबीआई की यह सुविधा जन धन अकाउंट के खाताधारकों को मिल रही है।

पढ़ें- रेप पीड़िता को धमकी देने का आरोप, फ्रीडम 251 स्मार्टफोन के संस्थापक समेत 3 गिरफ्तार

SBI जिन ग्राहकों के पास रुपे डेबिट कार्ड हैं, उन्हें 2 लाख रुपये तक का मुफ्त आकस्मिक बीमा कवर देता है। RuPay डेबिट कार्ड का उपयोग करने वालों को मृत्यु बीमा, खरीद सुरक्षा कवर और अन्य लाभ मिलते हैं। जन धन अकाउंट खाताधारक मुफ्त इंश्योरेंस का लाभ उठा सकते हैं।

पढ़ें- फेस एसिड.. जिन्हें त्वचा पर लगाने से 10-15 साल छोटी दिखेगी उम्र! जानिए

जानें कैसे करना है क्लेम?
इस योजना के तहत व्यक्तिगत दुर्घटना पॉलिसी भारत के बाहर हुई घटना भी कवर होती है। आवश्यक दस्तावेज जमा करने पर बीमा राशि के अनुसार भारतीय रुपये में क्लेम का भुगतान किया जाएगा। न्यायालय के आदेश के अनुसार लाभार्थी कार्डधारक या कानूनी उत्तराधिकारी के खाते में नॉमिनी बन सकता है।

पढ़ें- 2 बच्चियों से रेप के एक आरोपी को फांसी तो दूसरे को अंतिम सांस तक जेल में रहने की सजा

बेसिक सेविंग अकाउंट को जन धन योजना खाते में ट्रांसफर करने का विकल्प भी है, जिनके पास Jan Dhan Accounts हैं, उन्हें बैंक से RuPay PMJDY कार्ड मिलता है।

पढ़ें- सनकी, रेप से पहले महिलाओं को देता था तीन विकल्प, फिर करता था दरिंदगी.. आप बीती सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे

28 अगस्त 2018 तक खोले गए जन धन खातों पर जारी RuPay PMJDY कार्डों की बीमा राशि 1 लाख रुपये होगी। 28 अगस्त 2018 के बाद जारी RuPay कार्ड पर 2 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल कवर बेनिफिट मिलेगा।