एग्जीक्यूटिव सेंटर इंडिया को 2,600 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की सेबी से मिली मंजूरी

एग्जीक्यूटिव सेंटर इंडिया को 2,600 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की सेबी से मिली मंजूरी

  •  
  • Publish Date - January 14, 2026 / 02:19 PM IST,
    Updated On - January 14, 2026 / 02:19 PM IST

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) एग्जीक्यूटिव सेंटर इंडिया को बाजार नियामक सेबी से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 2,600 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी मिल गई है। इस मामले से परिचित लोगों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

आईपीओ के लिए दस्तावेज भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष जुलाई में दाखिल किए गए थे। आईपीओ पूरी तरह से नए शेयर पर आधारित निर्गम है जिसमें बिक्री पेशकश (ओएफएस) का कोई घटक नहीं है।

मुंबई स्थित कंपनी इस धनराशि का उपयोग अपनी अनुषंगी कंपनी टीईसी अबू धाबी में निवेश के लिए करेगी, ताकि अपने कॉरपोरेट प्रवर्तक टीईसी सिंगापुर से उसकी अनुषंगी की अनुषंगी कंपनियों टीईसी एसजीपी और टीईसी दुबई के अधिग्रहण के लिए देय राशि का आंशिक भुगतान किया जा सके।

एग्जीक्यूटिव सेंटर इंडिया, एक प्रीमियम लचीला कार्यस्थल एवं सुसज्जित कार्यालय सेवाएं देने वाली कंपनी है। यह कॉरपोरेट कंपनियों, स्टार्टअप और बहुराष्ट्रीय संस्थानों को उच्च-स्तरीय कार्यालय स्थान, साझा कार्यस्थल, बैठक कक्ष और व्यावसायिक सहायता सेवाएं प्रदान करती है।

भाषा निहारिका

निहारिका