SEBI News : सेबी तीन कंपनियों को दिया बड़ा झटका, 30 मई को संपत्तियों की होगी नीलामी

SEBI will auction the properties of three companies on May 30: सेबी तीन कंपनियों को दिया बड़ा झटका, 30 मई को संपत्तियों की होगी नीलामी

  •  
  • Publish Date - April 27, 2023 / 10:08 PM IST,
    Updated On - April 28, 2023 / 02:25 PM IST

SEBI will auction the properties of three companies on May 30

SEBI will auction the properties of three companies on May 30 : नयी दिल्ली। बाजार नियामक सेबी ने बृहस्पतिवार को कहा कि निवेशकों से गैरकानूनी ढंग से पैसे जुटाने वाली इन्फिनिटी रियलकॉन, सुमंगल इंडस्ट्रीज और बिशाल ग्रुप ऑफ कंपनीज की कुल 26 संपत्तियों की अगले महीने नीलामी की जाएगी।

read more : DA Hike: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 4 फीसदी का इजाफा, राज्य सरकार ने दिया बड़ा तोहफा 

SEBI will auction the properties of three companies on May 30 : भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक सार्वजनिक सूचना में कहा कि गैरकानूनी ढंग से जुटाई गई राशि की वसूली के लिए अगले महीने इन कंपनियों की संपत्तियों की नीलामी की जाएगी। इनका सम्मिलित रूप से आरक्षित मूल्य 21 करोड़ रुपये से अधिक का है।

read more : Covid-19 : राजधानी में कोरोना का कहर! पिछले 24 घंटे में मिले 865 नए केस, 7 संक्रमित मरीजों ने तोड़ा दम 

सेबी ने कहा कि तीनों कंपनियों की कुल 26 संपत्तियों को नीलामी के जरिये बेचकर पैसे वसूले जाएंगे। इन संपत्तियों में से सर्वाधिक 13 संपत्तियां इन्फिनिटी रियलकॉन की हैं जबकि बिशाल ग्रुप ऑफ कंपनीज की 10 और सुमंगल इंडस्ट्रीज की तीन संपत्तियों की नीलामी होगी।

read more : DA Hike: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 4 फीसदी का इजाफा, राज्य सरकार ने दिया बड़ा तोहफा 

इन संपत्तियों में भूमि खंड, एक मंजिला इमारत, एक आवासीय इमारत और पश्चिम बंगाल में स्थित एक फ्लैट शामिल हैं। नियामक ने इन संपत्तियों की बिक्री के लिए बोलियां आमंत्रित करते हुए कहा कि नीलामी 30 मई को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें