अगर आपके पास भी है 5 रुपए के ये नोट तो इस दिवाली घर में होगी पैसों की बारिश! बस करना होगा ये काम

अगर आपके पास भी है 5 रुपए के ये नोट तो इस दिवाली घर में होगी पैसों की बारिश! selling 5 note with number 786 earn up to Rs 2 lakh

  •  
  • Publish Date - October 16, 2022 / 04:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

selling 5 note with number 786.jpg

नईदिल्ली। selling 5 note with number 786 इसी महीने के आखिरी तारीख में दिवाली का त्योहार आने वाला है। ऐसे में हर किसी को त्योहार में खरीददारी करने के लिए पैसे की जरूरत होती है। वहीं कुछ लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से वो दिवाली में खरीददारी नहीं कर पाते ऐसे लोगों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। अगर आप दिवाली के इस मौके पर लखपति बनने का सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है। आप घर बैठे पैसे कमाने का सोच रहे है तो यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे कमाई की जा सकती है।

Read More: Son carrying sick mother on hand cart: बुजुर्ग मां को ठेले पर ले जाता दिखा बेटा, स्वास्थ्य विभाग आया कटघरे में…

selling 5 note with number 786 दरअसल, कई लोगों को पुराने चीजों को रखने का सौख रहता है। कई लोग कई साल पुरानी चीजों को बड़े इफाजत से रखते है। वहीं कई लोगों के पास पुराने सिक्के व नोट का कलेक्शन रहता है। ऐसे लोगों के लिए लखपति बनने का शानदार मौका है। इन दिनों दिवाली के मौके पर आनलाइन बाजारों में पुराने नोट और स‍िक्‍कों की जबरदस्त खरीद-ब‍िक्री की जा रही है। पुराने नोट के बदले आपको कंपनी लाखों रुपए देती है। वहीं आनलाइन बाजारों में 5 रुपये का ये खास नोट भारी डिमांड है। अगर आपके पास भी ऐसे नोट है तो आप आनलाइन बाजार में बेचकर आसानी से लाखों रुपए कमा सकते है।

Read More: पीएम मोदी भी गुजरात के इन 1 दर्जन सीटों पर पार्टी को नहीं दिला पाए जीत, जानिए आखिर क्यों हार जाते हैं BJP उम्मीदवार

क्या है नोट की खासियत

आपको बता दें कि कंपनी ये 5 रुपए के नोट के बदले करीब 35 हजार से 2 लाख रुपये तक दे सकती है। अगर आपके पास ऐसे नोटों का कलेक्शन है तो आप लखपति बन सकते हैं और आसानी से इस दिवाली शानदार मना सकते है। हम जिस नोट के बारे में बात कर रहे है उस नोट की खासियत ये है कि इस पांच रुपए के नोट में 786 नंबर लिखा होना चाहिए। साथ ही नोट पर ट्रेक्टर के भी निशान होना चाहिए। अगर आपके पास भी इस तरह का नोट है तो आप इसके बदले में 2 लाख रुपये तक पा सकते हैं।

Read More: Karnataka Assembly Elections: सीएम के काम से खुश है हाईकमान, फिर बनेंगे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार

कैसे करें सेल

आपको बता दें कि इस खास करेंसी नोट को ढूंढना मुश्किल है। इसलिए अगर आपको 5 रुपये के ट्रैक्टर वाले नोट मिले हैं तो आप उसके बदले 2 लाख रुपये तक पा सकते हैं। इसके लिए कई कंपनियां जैसे शॉपक्लूज और मरुधर आर्ट्स पर अपनी पुरानी करेंसी को घर बैठे अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं। इसके अलावा coinbazzar.com पर भी पुराने नोटों के बदले कई गुना पैसे मिल जाते हैं। दरअसल ये प्लेटफॉर्म्स पुरानी करेंसी की अच्छी कीमत देते हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक