हुंदै मोटर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी का इस्तीफा

हुंदै मोटर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी का इस्तीफा

  •  
  • Publish Date - September 22, 2025 / 08:08 PM IST,
    Updated On - September 22, 2025 / 08:08 PM IST

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) वाहन विनिर्माता हुंदै मोटर इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसके वरिष्ठ अधिकारी तपन कुमार घोष ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि राष्ट्रीय बिक्री प्रमुख पद से घोष का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। वह तीन अक्टूबर, 2025 को कारोबारी अवधि खत्म होने के साथ कार्यमुक्त हो जाएंगे।

सोमवार को बीएसई पर कंपनी का शेयर 3.14 प्रतिशत टूटकर 2,719.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय