रियल एस्टेट क्षेत्र के लिये धारणा उत्साहनक: नाइट फ्रैंक-नारेडको रिपोर्ट

रियल एस्टेट क्षेत्र के लिये धारणा उत्साहनक: नाइट फ्रैंक-नारेडको रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - July 25, 2023 / 07:18 PM IST,
    Updated On - July 25, 2023 / 07:18 PM IST

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) देश में रियल एस्टेट क्षेत्र के लिये धारणा सकारात्मक बनी हुई है। इस साल अप्रैल-जून तिमाही में क्षेत्र की धारणा में इससे पिछली तिमाही की तुलना में सुधार हुआ है जबकि अगले छह महीने के लिये भी परिदृश्य उत्साहजनक बना हुआ है। एक रिपोर्ट में मंगलवार को यह कहा गया है।

जमीन-जायदाद के लिए परामर्श देने वाली नाइट फ्रैंक और उद्योग संगठन नारेडको (नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल) की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) की रियल एस्टेट धारणा सूचकांक रिपोर्ट के 37वें संस्करण में कहा गया है कि वर्तमान धारणा अंक बढ़कर 63 हो गया है, जो इससे पिछली तिमाही में 57 था।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘ इसका कारण वैश्विक स्तर पर मंदी के माहौल के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था का मजबूत बने रहना है। मौजूदा धारणा अंक पिछले छह माह की तुलना में संबंधित पक्षों के वर्तमान दृष्टिकोण को बताता है।’’

इसमें कहा गया है कि वृहद आर्थिक स्तर पर मुद्रास्फीति समेत अन्य आर्थिक संकेतकों के बेहतर रहने के साथ 2023 की दूसरी तिमाही के दौरान भविष्य को लेकर भी धारणा सकारात्मक बनी हुई है। इस मामले में धारणा अंक बढ़कर 64 हो गया जो पहली तिमाही में 61 था।

नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था ने खुद को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में स्थापित किया है। इस बात ने 2023 की दूसरी तिमाही में हितधारकों की भावनाओं को काफी प्रभावित किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘परिणामस्वरूप, मौजूदा धारणा सूचकांक अंक पिछली तिमाही में 57 से बढ़कर 63 हो गया। विकसित बाजारों में उच्च मुद्रास्फीति की स्थिति के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था ने मजबूती दिखायी है…इससे हितधारकों में अगले छह महीनों में घरेलू आर्थिक माहौल की स्थिरता और रियल एस्टेट क्षेत्र के प्रदर्शन के बारे में भरोसा पैदा हुआ।’’

उल्लेखनीय है कि खुदरा मुद्रास्फीति इस साल जून में बढ़कर 4.81 प्रतिशत हो गई। मई में यह 4.31 प्रतिशत थी। हालांकि, यह रिजर्व बैंक (आरबीआई) के संतोषजनक दायरे में है। आरबीआई को खुदरा महंगाई दर दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ छह प्रतिशत पर रखने की जिम्मेदारी मिली हुई है।

नारेडको के अध्यक्ष और रौनक समूह के प्रबंध निदेशक राजन बंदेलकर ने कहा, ‘‘मुद्रास्फीति के आरबीआई के संतोषजनक दायरे में रहने के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था के तेजी से पटरी पर आने से आर्थिक परिवेश के साथ अगले छह महीनों के दौरान रियल एस्टेट क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन को लेकर संबंधित पक्षों के बीच भरोसा पैदा हुआ है।’’

रियल एस्टेट धारणा सूचकांक प्रमुख आपूर्तिकर्ताओं से जुड़े पक्षों के तिमाही सर्वेक्षण पर आधारित है। इसमें बैंक, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) और निजी इक्विटी (पीई) कोष सहित जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनियां और वित्तीय संस्थान शामिल हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, 50 अंक तटस्थ रुख या यथास्थिति को बताता है। जबकि 50 से ऊपर अंक सकारात्मक धारणा को दर्शाता है। वहीं 50 से नीचे का अंक नकारात्मक धारणा को दर्शाता है।

भाषा रमण अजय

अजय