बढ़त कायम न रख सका शेयर बाजार, सेंसेक्स में 382 अंकों की गिरावट

बढ़त कायम न रख सका शेयर बाजार, सेंसेक्स में 382 अंकों की गिरावट

  •  
  • Publish Date - May 21, 2019 / 10:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार अपनी पिछले दिन की बढ़त कायम न रख सखा। कारोबार के बाद सेंसेक्स 382 अंकों की गिरावट लेकर 38969 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 119 अंक गिरकर 11709 पर बंद हुआ। इससे पहले सोमवार को शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी आई थी।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स के शेयरों में जेट एयरवेज, महिंद्रा लॉजिस्टिक लिमिटेड, जस्ट डॉयल, और ज्योति लैबोटरिज़ गेनर रहे। वहीं लूज़र्स में टाटा मोटर्स, फिलिप्स कार्बन, टाटा मोटर्स लिमिटेड और डिश टीवी के शेयर रहे।  इससे पहले सेंसेक्स 103.98 अंकों  अर्थात 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 39,456.65 पर खुला।

यह भी पढ़ें : क्या केंद्र में भाजपा की वापसी से सरकारी कर्मचारियों को होगा मुनाफा, इस सूत्र से मूल वेतन में हो सकती है बढ़ोतरी 

वहीं, निफ्टी 35.40 अंकों अर्थात 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,863.65 पर खुला। बता दें कि सोमवार को सेंसेक्स में 1,422 अंकों का बड़ा उछाल रहा, जो अंकों के हिसाब से एक दशक में सबसे बड़ी और अब तक की दूसरी सबसे बड़ी बढ़त है।