Share Market Today Live: बाजार खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी ने रचा इतिहास, टॉप ट्रेंड पर ये शेयर्स, यहां पैसा लगाना आज हो सकता है फायदे का सौदा
Share Market Today Live: बाजार खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी ने रचा इतिहास, टॉप ट्रेंड पर ये शेयर्स, यहां पैसा लगाना आज हो सकता है फायदे का सौदा
मुंबई: Share Market Today Live भारत में त्योहारों से पहले एक बार फिर ताबड़तोड़ कारोबार के संकेत मिल रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि शेयर बाजार एक बार फिर इतिहास रचने की ओर सरपट दौड़ रहा है। आज यानि 20 सितंबर को बाजार खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी ने नया ऑल टाइम हाई लेवल को टच किया है। सेंसेक्स जहां 83805.26 को टच किया तो निफ्टी 25,610.10 के लेवल को टच कर चुका है। सेंसेक्स 561 अंकों की उछाल के साथ 83746 पर पहुंच गया है।
Share Market Today Live बात करें निफ्टी की तो ये 164 अंकों की बंपर बढ़त के साथ 25579 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में जेएसडब्ल्यू स्टील, कोल इंडिया, एचडीएफसी लाइफ, टाटा स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा हैं। हालांकि रिकॉर्डतोड़ शुरुआत के बाद शेयर मार्केट में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है, लेकिन उम्मीद की जा रही है आज निवेशकों को बड़ा मुनाफा होने वाला है।
आज सेंसेक्स के बढ़ने वाले शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील 3 पर्सेंट ऊपर 975.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। टाटा स्टील भी 1.40 पर्सेंट ऊपर 151.70 रुपये पर है। गिरने वाले शेयरों में टाइटन, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, टीसीएस, टेक महिंद्रा प्रमुख हैं।
ये शेयर्स आज आपको करा सकते हैं मोटा मुनाफा
- rites
- vodafone
- itd cementation
- iifl finance share price
- Reliance Infra
- JSW Steel

Facebook



