शेयरचैट ने ईसॉप पूल में 1.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर दिए

शेयरचैट ने ईसॉप पूल में 1.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर दिए

  •  
  • Publish Date - September 23, 2020 / 06:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) भारतीय सोशल मीडिया मंच शेयरचैट ने बुधवार को कहा कि उसने अपने कर्मचारियों को पुरस्कृत करने के लिए ईसॉप (कर्मचारी शेयर विकल्प) पूल में 1.4 करोड़ अमरीकी डॉलर देकर इसे 3.5 करोड़ डॉलर तक बढ़ाया है।

इसके साथ ही कंपनी ने ईसॉप रखने वाले अपने मौजूदा कर्मचारियों को 50 प्रतिशत बोनस देने की घोषण भी की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘ईसॉप योजना को वेतनमान वाले प्रत्येक कर्मचारी के लिए बढ़ाया गया है, जिसमें प्रशासनिक कर्मचारी भी शामिल हैं। शेयरचैट और हाल ही में लॉन्च किए गए शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म मौज, दोनों में जोरदार वृद्धि हासिल करने में उनकी कड़ी मेहनत को मान्यता देने के लिए यह निर्णय लिया गया।’’

बयान के मुताबिक यह योजना मौजूदा कर्मचारियों पर लागू होगी, जो 30 जून 2020 तक कंपनी के वेतनमान पर थे।

इस समय शेयरचैट में 400 से अधिक कर्मचारी हैं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय