शेयरचैट का 1.91 करोड़ डॉलर का इसॉप पुनर्खरीद कार्यक्रम

शेयरचैट का 1.91 करोड़ डॉलर का इसॉप पुनर्खरीद कार्यक्रम

  •  
  • Publish Date - June 18, 2021 / 07:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) सोशल मीडिया ऐप शेयरचैट तथा शॉर्ट वीडियो ऐप मोज का परिचालन करने वाली मोहल्ला टेक ने 1.91 करोड़ डॉलर (140 करोड़ रुपये) के इसॉप पुनर्खरीद कार्यक्रम की घोषणा की है। कंपनी ने हाल में 50 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। इस लिहाज से उसका मूल्यांकन 2.1 अरब डॉलर बैठता है।

कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि निहित विकल्पों वाले 200 मौजूदा और पूर्व कर्मचारी इस प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र होंगे।

शेयरचैट ने मौजूदा ‘वेस्टिंग शेड्यूल’ को भी संशोधित किया है। इसमें कहा गया है कि नई निहित नीति सभी योग्य कर्मचारियों को पहले वर्ष में 25 प्रतिशत कर्मचारी शेयर विकल्प योजना (इसॉप) और उसके बाद हर तिमाही में 8.25 प्रतिशत का निवेश करने की अनुमति देती है।

शेयरचैट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं सह-संस्थापक अंकुश सचदेवा ने कहा, ‘‘हमने जो जबर्दस्त सफलता और वृद्धि हासिल की है, वह हमारे लोगों प्रतिबद्धता के बिना हासिल नहीं हो सकती थी।’’

उन्होंने कहा कि इसॉप की वापस खरीद कर्मचारियों को कुछ वापस लौटाने का प्रयास है। इस पुनर्खरीद कार्यक्रम में मोहल्ला टेक एकमात्र खरीदार होगी। सभी पात्र कर्मचारी अपने 100 प्रतिशत निहित इसॉप मौजूदा शेयर मूल्य के भाव पर बेच सकेंगे।

भाषा अजय

अजय

अजय