शराब बनाने वाली इस कंपनी के शेयर में आई तेज रफ्तार, 52 हफ्ते के बेस्ट परफॉर्मेंस के करीब

Shares of liquor company United Spirits Limited are up शेयर का भाव करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ 930.90 रुपये तक जा पहुंचा।

  •  
  • Publish Date - November 30, 2022 / 05:50 PM IST,
    Updated On - November 30, 2022 / 05:50 PM IST

Shares of liquor company United Spirits Limited: मुंबई। शराब से जुड़ी कंपनी-यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के शेयर में तेजी का सिलसिला जारी है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर का भाव करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ 930.90 रुपये तक जा पहुंचा। आपको बता दें कि शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 957.95 रुपये है, जो इसी साल जनवरी माह में था। वही, 52 वीक का लो लेवल 712 रुपये है। 17 जून 2022 को शेयर ने इस स्तर को टच किया था।

Read more: Ekta Kapoor ने Karan Johar पर किया तीखा वार! बोलीं- ‘तुम करो तो…. मैं करूं तो गंदी बात!’ 

United Spirits लिमिटेड में आई तेजी

Shares of liquor company United Spirits Limited: यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर में लगातार पांचवें दिन तेजी है। यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड ने पिछले एक महीने में लगभग 2.92% की बढ़त हासिल की है। वहीं, पिछले एक साल में निफ्टी में 8.66% की छलांग और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में 20.81% की छलांग की तुलना में 5.54% रिटर्न दिया है।

एक साल पहले इस अवधि में 2445.30 करोड़ रुपये का इनकम था। सितंबर तिमाही के दौरान प्रमोटर/एफआईआई होल्डिंग्स के पास कंपनी में 56.73 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वहीं, एफआईआई के पास 16.76 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Read more: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की बड़ी उपलब्धि, प्रदेश के चार और अस्पतालों को मिला एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन 

Shares of liquor company United Spirits Limited: बता दें कि United Spirits लिमिटेड वर्ष एक लार्ज कैप कंपनी है। यह शराब से जुड़ी कंपनी है। सितंबर तिमाही में कंपनी का टोटल इनकम 2918.60 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 19.36 % की तेजी रही।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें