श्रीराम फाइनेंस का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ सात प्रतिशत बढ़कर 2,314 करोड़ रुपये पर

श्रीराम फाइनेंस का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ सात प्रतिशत बढ़कर 2,314 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - October 31, 2025 / 06:53 PM IST,
    Updated On - October 31, 2025 / 06:53 PM IST

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) श्रीराम समूह की प्रमुख कंपनी श्रीराम फाइनेंस लि. का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सात प्रतिशत बढ़कर 2,314 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को जुलाई-सितंबर तिमाही के इस वित्तीय नतीजे की जानकारी दी।

श्रीराम फाइनेंस लि. ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,153 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

श्रीराम फाइनेंस ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 11,921 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2024-25 की समान तिमाही में 10,097 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी ने 11,551 करोड़ रुपये की ब्याज आय अर्जित की, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 9,815 करोड़ रुपये थी।

आलोच्य तिमाही में कंपनी का कुल व्यय भी बढ़कर 8,808 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,345 करोड़ रुपये था।

इस दौरान कंपनी की परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार हुआ और सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) सकल अग्रिमों का 4.57 प्रतिशत रह गईं, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 5.32 प्रतिशत थीं।

इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध एनपीए यानी फंसा कर्ज भी घटकर 2.49 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले 2.64 प्रतिशत था।

इस बीच, कंपनी के निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष के लिए दो रुपये के अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 240 प्रतिशत यानी 4.80 रुपये का अंतरिम लाभांश देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

भाषा योगेश प्रेम

प्रेम