चांदी करीब तीन प्रतिशत बढ़कर 2.5 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर, सोना भी मजबूत

चांदी करीब तीन प्रतिशत बढ़कर 2.5 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर, सोना भी मजबूत

  •  
  • Publish Date - January 9, 2026 / 08:04 PM IST,
    Updated On - January 9, 2026 / 08:04 PM IST

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) वैश्विक अनिश्चितता के बीच सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों की ताजा मांग से शुक्रवार को राजधानी के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 6,500 रुपये बढ़कर 2,50,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि सोना बढ़कर 1,41,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।

पिछले सत्र में, कारोबारियों की मुनाफावसूली के कारण चांदी 12,500 रुपये यानी करीब पांच प्रतिशत घटकर 2,43,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई थी। बुधवार को यह 2,56,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी।

सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,200 रुपये बढ़कर 1,41,700 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स मिलाकर) हो गयी, जबकि पिछली बार यह 1,40,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘शुक्रवार को सोने में बढ़त आई जिसकी वजह नई सुरक्षित निवेश के लिए मांग और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड की ओर सकारात्मक पूंजी प्रवाह होना था।’’

उन्होंने बताया कि बाजार ईरान के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनियों पर गौर कर रहा है, जबकि कारोबारियों ने भी शुल्क लगाने के फैसलों पर अमेरिका के उच्चतम न्यायालय के फैसले से पहले खास घटनाओं के जोखिमों और अनुमानित उतार-चढ़ाव से बचने के लिए खुद को तैयार किया।

अंतरराष्ट्रीय व्यापार में चांदी 76.92 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। कारोबार के दौरान यह 4.32 डॉलर यानी 5.53 प्रतिशत घटकर 73.83 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी थी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

रमण