अगले साल की शुरुआत से 1,000 एसजीडी का नोट बंद करेगा सिंगापुर

अगले साल की शुरुआत से 1,000 एसजीडी का नोट बंद करेगा सिंगापुर

  •  
  • Publish Date - November 3, 2020 / 09:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, तीन नवंबर (भाषा) सिंगापुर ने मंगलवार को अगले साल की शुरुआत से 1,000 सिंगापुर डॉलर (एसजीडी) का नोट बंद करने की घोषणा की। मनी लांड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने के लिए सिंगापुर ने बड़े मूल्य की मुद्रा को बंद करने का फैसला किया।

सिंगापुर मौद्रिक प्राधिकरण (एमएएस) ने कहा कि अब से दिसंबर तक सीमित मात्रा में 1,000 एसजीडी के नोट उपलब्ध कराए जाएंगे। एमएएस सिंगापुर का केंद्रीय बैंक है। एमएएस ने कहा कि यह कदम अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुरूप है। कई देशों में पहले ही बड़े मूल्य के नोट बंद किए जा चुके हैं।

एक हजार एसजीडी का मूल्य भारतीय मुद्रा में 54,501 रुपये है। एमएएस ने कहा कि चलन में मौजूद 1,000 एसजीडी के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। इनका इस्तेमाल भुगतान के लिए किया जा सकेगा।

एमएएस ने कहा कि बैंक उनके पास जमा कराए गए 1,000 एसजीडी के नोट को आगे दे सकेगा। एमएएस अन्य मूल्य वाले नोटों की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। विशेषरूप से 100 एसजीडी के नोट की। सिंगापुर में 1,000 एसजीडी के बाद सबसे अधिक मूल्य का नोट 100 एसजीडी का है।

इसके अलावा एमएएस लोगों को इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली का इस्तेमाल करने को भी प्रोत्साहित कर रहा है।

भाषा अजय

अजय

अजय