सीतारमण ने आर्थिक चुनौतियों को लेकर कपड़ा उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की

सीतारमण ने आर्थिक चुनौतियों को लेकर कपड़ा उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की

  •  
  • Publish Date - September 2, 2025 / 02:45 PM IST,
    Updated On - September 2, 2025 / 02:45 PM IST

चेन्नई, दो सितंबर (भाषा) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कपड़ा उद्योग को प्रभावित करने वाली आर्थिक चुनौतियों के साथ-साथ 50 प्रतिशत अमेरिकी शुल्क को लेकर चिंताओं के बीच मंगलवार को उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की।

भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष नैनार नागेंथिरन और भाजपा की राष्ट्रीय महिला इकाई की अध्यक्ष एवं कोयंबटूर दक्षिण से विधायक वनथी श्रीनिवासन भी बैठक में शामिल हुईं।

हाल ही में, मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने दावा किया था कि अमेरिका द्वारा शुल्क बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने से राज्य के निर्यात पर बुरा असर पड़ा है। इससे तिरुपुर को लगभग 3,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और साथ ही हजारों नौकरियां खतरे में पड़ गई हैं।

उन्होंने केंद्र सरकार से उद्योगों और श्रमिकों की सुरक्षा के लिए राहत और संरचनात्मक सुधार पैकेज देने का आग्रह किया।

मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) पार्टी के संस्थापक और सांसद कमल हासन ने केंद्र और राज्य सरकारों से भारतीय निर्यातकों को तुरंत राहत प्रदान करने के लिए कदम उठाने की अपील की है।

भाषा रमण अजय

अजय