नीलामी में खरीदे गए स्पेक्ट्रम से 4जी कवरेज बढ़ाने में मदद मिलेगी : वोडाफोन आइडिया

नीलामी में खरीदे गए स्पेक्ट्रम से 4जी कवरेज बढ़ाने में मदद मिलेगी : वोडाफोन आइडिया

  •  
  • Publish Date - March 2, 2021 / 01:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लि. (वीआईएल) ने कहा है कि उसने नीलामी में पांच सर्किलों में जो स्पेक्ट्रम खरीदा है उससे 4जी कवरेज और क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी। कंपनी ने कहा कि इससे वह अपने ग्राहकों को ‘शानदार डिजिटल अनुभव’ उपलब्ध करा पाएगी।

मंगलवार को स्पेक्ट्रम नीलामी संपन्न होने के बाद वीआईएल ने बयान में कहा कि उसने इस अवसर का लाभ विलय के बाद स्पेक्ट्रम को महत्तम करने के लिए किया है। इससे कुछ सर्किलों में उसकी दक्षता बढ़ेगी।

ऐसे समय जबकि दूरसंचार उद्योग 5जी के लिए तैयारी कर रहा है, वीआईएल ने उम्मीद जताई कि भविष्य में सभी ऑपरेटरों को उचित मूल्य पर वैश्विक स्तर पर सुसंगत बैंड में स्पेक्ट्रम उपलब्ध होगा।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर