राज्यों की स्टार्टअप पारिस्थतिकी तंत्र रैंकिंग 11 सितंबर को जारी होगी

राज्यों की स्टार्टअप पारिस्थतिकी तंत्र रैंकिंग 11 सितंबर को जारी होगी

  •  
  • Publish Date - September 8, 2020 / 07:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

नयी दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र रैंकिंग का अगला संस्करण 11 सितंबर को जारी करेगा। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि यह रैंकिंग राज्यों और संघ शासित प्रदेशों द्वारा उभरते उद्यमियों को प्रोत्साहन के लिए स्टार्टअप पारिस्थतिकी तंत्र का विकास करने के लिए दी जाती है।

नीतिगत समर्थन, सुगम नियमन, इनकुबेशन केंद्र, शुरुआती वित्तपोषण और उद्यम वित्तपोषण आदि क्षेत्रों में प्रदर्शन के आधार पर यह रैंकिंग दी जाती है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘रैंकिंग तैयार है। इसे हम 11 सितंबर को जारी करेंगे।’’

स्टार्टअप रैंकिंग रूपरेखा का मकसद राज्यों/संघ शासित प्रदेशों को उनके स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के आधार पर रैंकिंग देना है। इसके जरिये राज्य और संघ शासित प्रदेश एक-दूसरे से सीखने और बेहतर व्यवहार को अपनाने को भी प्रोत्साहित होते हैं।

रैंकिंग के पिछले 2018 के संस्करण में गुजरात का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा था। इसके अलावा कर्नाटक, केरल, ओडिशा और राजस्थान ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था।

भाषा अजय अजय

अजय