बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 177.51 अंकों की तेजी

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 177.51 अंकों की तेजी

  •  
  • Publish Date - April 5, 2019 / 10:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

मुंबई। बैंक शेयर्स में अच्छी खरीदारी के चलते शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त लेकर बंद हुआ। सेंसेक्स 177.51 अंकों की तेजी लेकर 38,862.23 और निफ्टी 67.95 अंक उछल कर 11,665.95 पर बंद हुआ। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 96.73 अंक यानि 0.25 फीसदी बढ़कर 38,781.45 पर और निफ्टी 40.40 अंक यानि 0.35 फीसदी चढ़कर 11,638.40 पर खुला।

कारोबार के दौरान बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 15441.74 के स्तर पर नजर आया। जबकि, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 14960.53 के स्तर पर कारोबार कर दिखा। तेल और गैस शेयरों में भी बढ़त रही। बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स ने 0.54 प्रतिशत की बढ़ोतरी ली।

यह भी पढ़ें : अमेरिका का बयान, कहा- पाकिस्तान के सभी एफ-16 विमान सुरक्षित, गलत हो सकता है भारत का दावा 

कारोबारी सत्र के दौरान बैंक शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त पर रहा। जबकि प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त लेता नजर आया। बैंक शेयर्स में खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी करीब 0.42 फीसदी की मजबूती के साथ 30029.30 के स्तर पर पहुंचा।