शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 230 अंक गिरा

शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 230 अंक गिरा

  •  
  • Publish Date - May 9, 2019 / 10:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को शेयर बाजार एक बार फिर गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 230 अंकों की गिरावट के साथ 37,558 अंकों पर और निफ्टी 11,301 अंकों पर बंद हुआ। इसके पीछे अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वार के कारण ग्लोबल मार्केट में छाए संकट का असर माना जा रहा है।

कारोबारी सत्र के दौरान आज सेंसेक्स में जेट एयरवेज, डिश टीवी, जी एंटरटेनमेंट, वेलस्पून कॉर्प लिमिटेड, यस बैंक गेनर रहे। वहीं निफ्टी में हिंडाल्को, यूपीएल, टाइटन, एशियन पेंट्स, सिप्ला टॉप गेनर रहे। इसी तरह सेंसेक्स में ECLERX सर्विसेज लिमिटेड, सुजलॉन, कॉक्स एंड किंग्स, सीजी पावर, NOCIL लिमिटेड टॉप लूजर रहे।

यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी की रैली, कहा- आपको दीदी मानता हूं, आपका थप्पड़ मेरे लिए आशीर्वाद 

जबकि निफ्टी में जी एंटरटेनमेंट, बजाज फाइनेंस, रिलायंस 3.41, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व टॉप लूजर रहे। गौरतलब है कि शेयर बाजार पिछले करीब 6 कारोबारी दिनों से लगातार गिरावट देख रहा है।