सुला वाइनयार्ड्स के आईपीओ को दूसरे दिन 59 प्रतिशत अभिदान

सुला वाइनयार्ड्स के आईपीओ को दूसरे दिन 59 प्रतिशत अभिदान

  •  
  • Publish Date - December 13, 2022 / 07:01 PM IST,
    Updated On - December 13, 2022 / 07:01 PM IST

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) अग्रणी शराब विनिर्माता कंपनी सुला वाइनयार्ड्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम को दूसरे दिन मंगलवार को 59 प्रतिशत अभिदान मिला।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी को आईपीओ के तहत 1,88,30,372 शेयरों की पेशकश पर 1,10,99,256 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 99 प्रतिशत और गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 45 प्रतिशत अभिदान मिला है।

कुल 2,69,00,530 इक्विटी शेयरों के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 340 से 357 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है।

सुला वाइनयार्ड्स ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 288 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

मूल्य दायरे के ऊंचे स्तर पर आईपीओ से 960.35 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।

कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।

भाषा रिया अजय

अजय