नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) औषधि रसायन बनाने वाली सुप्रिया लाइफ साइंस लि. ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 1,200 करोड़ रुपये जुटाने के लिये पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास प्रारंभिक दस्तावेज जमा किये हैं।
आईपीओ के तहत कंपनी 200 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगी जबकि उसके प्रवर्तक सतीश वमान वाघ 1,000 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बिक्री पेशकश के लिये रखेंगे।
निर्गम के जरिये जुटायी गयी राशि का उपयोग पूंजी व्यय जरूरतों को पूरा करने,
कर्ज लौटाने और सामान्य कंपनी कार्यों में किये जाएंगे।
सुप्रिया लाइफ साइंस प्रमुख दवा रसायनों (एपीआई) की प्रमुख भारतीय विनिर्माता और आपूर्तिकर्ता है। कंपनी का मुख्य जोर अनुसंधान एवं विकास पर है।
कंपनी को आईपीओ के बारे में सलाह देने के लिये आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और एक्सिस कैपिटल को मर्चेन्ट बैंकर नियुक्त किया गया है।
भाषा
रमण मनोहर
मनोहर