सुप्रिया लाइफसाइंस के आईपीओ को अंतिम दिन 71.47 गुना अभिदान मिला

सुप्रिया लाइफसाइंस के आईपीओ को अंतिम दिन 71.47 गुना अभिदान मिला

  •  
  • Publish Date - December 20, 2021 / 08:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) सुप्रिया लाइफसाइंस लि. के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को अंतिम दिन 71.47 गुना अभिदान मिला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़े के अनुसार आईपीओ के तहत पेश किए गए 1,45,28,299 शेयरों के मुकाबले 1,03,83,31,980 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई।

गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 161.22 गुना, खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 55.77 गुना तथा योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के मामले में 31.83 प्रतिशत अधिक अभिदान मिला।

खुदरा निवेशकों की मजबूत प्रतिक्रिया के बाद बृहस्पतिवार को आईपीओ के पहले दिन ही निर्गम को पूर्ण अभिदान मिल गया था।

सुप्रिया लाइफसाइंस के आईपीओ में 200 करोड़ रुपये तक के नये शेयर और 500 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल हैं। मूल्य दायरा 265-274 रुपये प्रति शेयर है।

इससे पहले बुधवार को कंपनी ने एंकर निवेशकों से 315 करोड़ रुपये जुटाए थे।

कंपनी आईपीओ के जरिये जुटाए जाने वाली रकम का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं, ऋण अदायगी, और सामान्य कंपनी उद्देश्यों के वित्त पोषण के लिए करेगी।

भाषा जतिन रमण

रमण