सितंबर तिमाही में टैबलेट पीसी बाजार 22 प्रतिशत बढ़ा, सैमसंग सबसे आगे : रिपोर्ट

सितंबर तिमाही में टैबलेट पीसी बाजार 22 प्रतिशत बढ़ा, सैमसंग सबसे आगे : रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - November 21, 2022 / 10:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) भारत का टैबलेट पीसी बाजार जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 22 प्रतिशत बढ़ा है।

साइबरमीडिया (सीएमआर) रिसर्च ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि 5जी अनुकूल उपकरणों की मांग बढ़ने से टैबलेट पीसी की बिक्री बढ़ी है।

सीएमआर का अनुमान है कि 2022 में टैबलेट पीसी की बिक्री में 10 से 15 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि होगी।

सैमसंग 28 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ टैबलेट पीसी बाजार में सबसे आगे है। पिछली तिमाही के दौरान 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ लेनोवो दूसरे और 19 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ एप्पल तीसरे स्थान पर रही।

सीएमआर की टैबलेट पीसी बाजार रिपोर्ट समीक्षा-तीसरी तिमाही, 2022 मे कहा गया है कि 5जी अनुकूल टैबलेट की मांग बढ़ने से तिमाही आधार पर भारत का टैबलेट बाजार 22 प्रतिशत बढ़ा है।

भाषा अजय अजय जतिन

जतिन