टाटा मोटर्स ने वाणिज्यिक वाहनों पर मुफ्त सर्विस, वारंटी अवधि एक माह बढ़ाई

टाटा मोटर्स ने वाणिज्यिक वाहनों पर मुफ्त सर्विस, वारंटी अवधि एक माह बढ़ाई

  •  
  • Publish Date - May 19, 2021 / 12:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बीच टाटा मोटर्स ने बुधवार को कहा कि उसने उन वाणिज्यिक वाहनों के लिए वारंटी और मुफ्त सर्विस की अवधि एक महीने बढ़ा दी है, जिनकी वैधता एक अप्रैल से 30 जून के बीच खत्म हो रही थी।

टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 के प्रकोप को कम करने के लिए देश के कई राज्यों में घोषित प्रतिबंधों के मद्देनजर कंपनी ने अपने सभी वाणिज्यिक वाहनों के लिए वारंटी और मुफ्त सर्विस की अवधि बढ़ा दी है, जो आमतौर पर एक अप्रैल से 30 जून 2021 के बीच खत्म होने वाली थी।

बयान में कहा गया कि यह विस्तार एक महीने के लिए है, जो भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू होगा।

भाषा

पाण्डेय महाबीर

महाबीर