टाटा संस ने टीसीएस के शेयर बेचकर 10,000 करोड़ रुपये जुटाए | Tata Sons raises Rs 10,000 crore by selling TCS shares

टाटा संस ने टीसीएस के शेयर बेचकर 10,000 करोड़ रुपये जुटाए

टाटा संस ने टीसीएस के शेयर बेचकर 10,000 करोड़ रुपये जुटाए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : January 7, 2021/10:26 am IST

नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस प्राइवेट लि. ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की करीब एक प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 10,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आईटी कंपनी के हालिया संपन्न शेयर पुनर्खरीद कार्यक्रम के तहत टाटा संस ने टीसीएस के शेयर बेचे हैं।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि टाटा संस ने समूह की सबसे अधिक मुनाफे वाली कंपनी की शेयर पुनर्खरीद योजना के तहत 3.33 करोड़ शेयर बेचे हैं।

पुनर्खरीद पूरी होने के बाद टीसीएस में टाटा संस की हिस्सेदारी 72.16 प्रतिशत रह गई है।

करीब 3,000 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर पुनर्खरीद के तहत टाटा संस की शेयर बिक्री का मूल्य 9,997 करोड़ रुपये बैठता है। प्रवर्तक समूह की एक अन्य कंपनी टाटा इन्वेस्टमेंट कॉंरपोरेशन ने आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी की 16,000 करोड़ रुपये की शेयर पुनर्खरीद योजना के तहत टीसीएस के करीब 3.7 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं।

एक जनवरी को बंद हुई इस पेशकश के तहत टीसीएस ने 5.33 करोड़ इक्विटी शेयरों को वापस खरीदा है। पुनर्खरीद के तहत करीब 16,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ने टीसीएस के 12,584 शेयर बेचे हैं।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers