Best Jio Plan: बेहद शानदार है जियो का ये प्लान, 98 दिनों तक लगातार होगी बात, FREE डेटा के साथ मिलेगी ये भी सुविधा
बेहद शानदार है जियो का ये प्लान, 98 दिनों तक लगातार होगी बात, Telecom Company JIO Launches 2 New Plan For Customer amid Navratri
Jio New Recharge Plan 2024
नई दिल्लीः JIO Launches 2 New Plan amid Navratri अगर आप देश की मशहूर टेलीकॉम कंपनी जियो के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। अगर आप लंबी वैलिडिटी के साथ आने वाला प्लान सर्च कर रहे हैं तो ये दो प्लान आपके लिए है। इन प्लान्स में कई ऐसी सुविधाएं मिलती है, जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। इस प्लान में आप 98 दिन तक लगातार बात कर सकते हैं। इतना ही नहीं FREE डेटा और कॉल्स की सुविधा मिलती है, तो चलिए जानते हैं कि आखिर ये प्लान्स कितने का हैः-
JIO Launches 2 New Plan amid Navratri : Jio ने इस साल जुलाई में अपने सभी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स को महंगा कर दिया है। कंपनी ने अपने टैरिफ प्लान में 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। इसी के साथ कंपनी ने कुछ प्लान्स भी पेश किए हैं। इनमें 999 रुपए और 899 रुपए वाला प्लान भी शामिल है। 999 रुपए वाले प्लान की वैधता 98 दिनों की है। इसमें प्रतिदिन 2GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 मुफ्त एसएमएस मिलते हैं। इसके अलावा Jio के इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है। इस प्लान में 98 दिनों के लिए 196GB डेटा मिलेगा। वहीं 899 रुपये की कीमत वाला यह प्लान 90 दिनों के लिए वैध है और इसमें प्रति दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रति दिन 100 मुफ्त एसएमएस शामिल हैं। Jio के इस प्लान में 20GB एक्स्ट्रा डेटा मिलता है। इस प्लान में टोटल 200GB डेटा ऑफर करता है।
ऐसे कर सकते हैं दोनों में तुलना
Jio के 999 रुपये और 899 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले लाभ एक जैसे हैं। 899 रुपये का रिचार्ज प्लान 90 दिनों के लिए वैध है और 200GB डेटा ऑफर करता है, जबकि 999 रुपये का रिचार्ज प्लान 98 दिनों के लिए वैध है लेकिन 196GB डेटा प्रदान करता है। 999 रुपये और 899 रुपये वाले प्लान में 100 रुपये का अंतर है, लेकिन 899 रुपये के रिचार्ज प्लान की तुलना में 4GB कम डेटा मिल रहा है। वहीं 999 रुपये के प्लान में 100 रुपये ज्यादा में 8 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिल रही है।

Facebook



