रुपया एक पैसे की हल्की तेजी के साथ 83.28 प्रति डॉलर पर लगभग अपरिवर्तित बंद

रुपया एक पैसे की हल्की तेजी के साथ 83.28 प्रति डॉलर पर लगभग अपरिवर्तित बंद

  •  
  • Publish Date - November 10, 2023 / 09:57 PM IST,
    Updated On - November 10, 2023 / 09:57 PM IST

मुंबई, 10 नवंबर (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया एक पैसे की तेजी के साथ 83.28 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशों में डॉलर के कमजोर होने तथा घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के रुख से रुपये को थोड़ा समर्थन मिला।

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशी पूंजी निकासी जारी रहने तथा कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने रुपये पर दवाब बनाये रखा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.28 पर खुला और दिन के कारोबार में 83.49 प्रति डॉलर तक लुढ़क गया और बाद में 83.28 के उच्चतम स्तर को भी छुआ। कारोबार के अंत में यह मात्र एक पैसे की तेजी के साथ 83.28 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 83.29 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

बाजार सूत्रों ने कहा कि औद्योगिक उत्पादन और मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले निवेशक सतर्क थे।

सूत्रों के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में से एक में दोपहर के समय कारोबार के दौरान खराबी आ गई, जिसके कारण निवेशक ‘सिस्टम’ में ‘लॉग इन’ नहीं कर पाए।

एक सूत्र ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने प्लेटफॉर्म से ‘मूल कारण विश्लेषण’ करने और यह पता लगाने के लिए कहा है कि क्या यह सिस्टम की विफलता थी या मानवीय त्रुटि थी जिसके कारण प्लेटफॉर्म पर व्यवधान उत्पन्न हुआ।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत घटकर 105.89 रहा।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.81 प्रतिशत बढ़कर 80.66 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 72.48 अंक की तेजी के साथ 64,904.68 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने शुक्रवार को 261.81 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण