महंगाई की मार ! इन दो बड़े बैंकों ने बढ़ाई ब्याज दरें, अब देना होगा इतना ज्यादा इंट्रेस्ट

महंगाई की मार ! इन दो बड़े बैंकों ने बढ़ाई ब्याज दरें, अब देना होगा इतना ज्यादा इंट्रेस्ट

  •  
  • Publish Date - February 10, 2023 / 06:07 AM IST,
    Updated On - February 10, 2023 / 06:09 AM IST

नयी दिल्ली : These two banks have increased interest rates : सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने कर्ज पर लगने वाले ब्याज में 0.25 प्रतिशत तक की वृद्धि की है। भारतीय रिजर्व बैंक के नीतिगत दर रेपो में 0.25 प्रतिशत वृद्धि के बाद बैंकों ने यह कदम उठाया। पीएनबी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि रेपो आधारित ब्याज दर (आरएलएलआर) 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 8.75 प्रतिशत से 9.0 प्रतिशत कर दी गयी है। नई दर बृहस्पतिवार से प्रभाव में आ गयी है।

Read More : मध्याह्न भोजन में परोसा गया ‘जहरीला खाना’ 57 बच्चों की बिगड़ी तबियत

आरबीआइ ने मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिये बुधवार को रेपो दर 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत कर दी थी। बीओबी ने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.05 प्रतिशत की वृद्धि की। बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि नई दरें 12 फरवरी से प्रभाव में आएंगी।

Read More : Aaj Ka Rashifal: आज चमक उठेगा इन तीन राशियों का भाग्य, जाग जाएगी सोई हुई किस्मत, हर तरफ से बरसेगा पैसा

These two banks have increased interest rates : ताजा वृद्धि के साथ एक दिन के कर्ज के लिये एमसीएलआर 7.85 प्रतिशत से बढ़कर 7.90 प्रतिशत हो गयी। एक महीने के लिये एमसीएलआर 8.15 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.20 प्रतिशत की गयी है। बीओबी ने तीन महीने की अवधि के कर्ज पर एमसीएलआर 8.25 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.30 प्रतिशत कर दी। वहीं एक साल की अवधि के कर्ज पर ब्याज अब 8.50 प्रतिशत की जगह 8.55 प्रतिशत होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें