इजराइल जाने वाले पर्यटकों को अब नहीं करानी होगी आरटी-पीसीआर जांच, मास्क की अनिवार्यता भी समाप्त

इजराइल जाने वाले पर्यटकों को अब नहीं करानी होगी आरटी-पीसीआर जांच, मास्क की अनिवार्यता भी समाप्त

  •  
  • Publish Date - May 23, 2022 / 07:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

मुंबई, 23 मई (भाषा) इजराइल सरकार ने सोमवार को कहा कि विदेशी पर्यटकों को देश में प्रवेश करने के लिए अब कोविड-19 की ‘नेगेटिव आरटी-पीसीआर’ रिपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं होगी।

पर्यटन मंत्रालय के भारत स्थित कार्यालय ने एक बयान में कहा कि इजराइल के लिए रवाना होने से पहले आरटी-पीसीआर परीक्षण की नेगेटिव रिपोर्ट और आगमन पर आरटी-पीसीआर परीक्षण से गुजरने की आवश्यकता को 20 मई की मध्यरात्रि से हटा दिया गया है।

बयान में कहा गया कि यात्रियों को हालांकि, अभी भी इजरायल के लिए प्रस्थान से 48 घंटे पहले पूरो प्रवेश विवरण पेश करना होगा।

इसके साथ ही सोमवार से इजरायल आने/जाने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए मास्क की अनिवार्यता को भी हटा लिया गया है।

गौरतलब है कि कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए सभी देशों ने इस तरह के प्रतिबंध लगाए गए थे। हाल के महीनों में संक्रमण की संख्या घटने के साथ कई देशों ने यात्रियों के लिए महामारी संबंधित नियमों में ढील देना शुरू कर दिया है।

भाषा जतिन अजय

अजय