Car Price Hike : कार खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर, KIA के बाद अब इस कंपनी ने वाहनों के दामों में की बढ़ोतरी, अब देने होंगे इतने रुपये

कार खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर, KIA के बाद अब इस कंपनी ने वाहनों के दामों में की बढ़ोतरी: Toyota announced increase in price of its cars

  •  
  • Publish Date - March 28, 2024 / 06:02 PM IST,
    Updated On - March 28, 2024 / 06:26 PM IST

नई दिल्ली: Car Price Hike वाहन विनिर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने उत्पादन लागत तथा परिचालन खर्च में बढ़ोतरी के कारण एक अप्रैल से अपने चुनिंदा वाहनों की कीमतें एक प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की है।

Read More : प्रेमिका से शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड! प्रेमी के साथ लड़की ने कर दिया बड़ा कांड, गिरफ्तार 

Car Price Hike कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि वह एक अप्रैल से अपने विशिष्ट मॉडलों के कुछ ग्रेड की कीमतें बढ़ाने की योजना बना रही है। टीकेएम ने कहा, “कीमतों में एक प्रतिशत की वृद्धि उत्पादन लागत और परिचालन खर्च बढ़ने की वजह से की जा रही है।’’ टीकेएम के पास हैचबैक ग्लैंजा से लेकर प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) फॉर्च्यूनर जैसे वाहनों की श्रृंखला है। इनकी कीमत 6.86 लाख रुपये से 51.44 लाख रुपये तक है।

Read More : Love Jihad: नाम बदलकर युवती से मिलने आया था युवक, स्थानीय लोगों ने ऐसे सिखाई सबक

किया ने भी बढ़ोतरी का किया है ऐलान

बता दें कि किया इंडिया ने अपनी पूरी प्रोडक्ट रेंज के दाम में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। उसकी कारों की कीमत में तीन फीसदी तक की बढ़ोतरी की जाएगी। कंपनी ने इसके पीछे सप्लाई चेन से जुड़ी इनपुट कॉस्ट और कोमोडिटी प्राइस का हवाला दिया है।