टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री जुलाई में नौ प्रतिशत बढ़कर 3,54,140 इकाई पर

टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री जुलाई में नौ प्रतिशत बढ़कर 3,54,140 इकाई पर

  •  
  • Publish Date - August 1, 2024 / 05:01 PM IST,
    Updated On - August 1, 2024 / 05:01 PM IST

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री जुलाई में नौ प्रतिशत बढ़कर 3,54,140 इकाई हो गई है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पिछले साल इसी महीने में उसकी कुल बिक्री 3,25,977 इकाई थी।

टीवीएस मोटर कंपनी ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन महीने के दौरान उसकी दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 3,39,676 इकाई रही, जो जुलाई, 2023 में 3,12,307 इकाई थी।

कंपनी की घरेलू दोपहिया बिक्री जुलाई में आठ प्रतिशत बढ़कर 2,54,250 इकाई रही, जो पिछले साल जुलाई में 2,35,230 इकाई थी।

कंपनी ने कहा कि जुलाई में उसकी मोटरसाइकिल बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 1,61,074 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 1,53,942 इकाई थी। जुलाई, 2024 में स्कूटर की बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 1,39,995 इकाई हो गई, जो जुलाई, 2023 में 1,21,941 इकाई थी।

कंपनी ने कहा कि जुलाई में उसकी इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री 61 प्रतिशत बढ़कर 21,442 इकाई हो गई, जो पिछले साल जुलाई में 13,306 इकाई थी।

जुलाई, 2024 में तिपहिया वाहनों की बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 14,464 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 13,670 इकाई थी।

कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसका कुल निर्यात नौ प्रतिशत बढ़कर 97,589 इकाई हो गया, जबकि पिछले साल समान महीने में यह 89,213 इकाई था।

भाषा अनुराग अजय

अजय