यूनियन बैंक ने सरकार को रिकॉर्ड 1,712 करोड़ रुपये का लाभांश दिया

यूनियन बैंक ने सरकार को रिकॉर्ड 1,712 करोड़ रुपये का लाभांश दिया

  •  
  • Publish Date - August 9, 2023 / 09:08 PM IST,
    Updated On - August 9, 2023 / 09:08 PM IST

नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने बुधवार को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 1,712 करोड़ रुपये का लाभांश चेक सरकार को दिया।

बैंक ने बयान में कहा कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से किसी वित्त वर्ष में दिया गया यह सर्वाधिक लाभांश है।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की प्रबंध निदेशक ए मणिमेखलाई ने लाभांश चेक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सौंपा। इस दौरान संयुक्त सचिव (बैंकिंग) समीर शुक्ला भी उपस्थित रहे।

भाषा अनुराग रमण

रमण