जम्मू, पांच जनवरी (भाषा) केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में 1,000 मेगावाट की पाकल दुल और 390 मेगावाट की दुल हस्ती बिजली परियोजनाओं का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मंत्री ने केंद्र शासित प्रदेश के अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत रियासी जिले में 690 मेगावाट की सलाल जलविद्युत परियोजना की प्रगति की समीक्षा के साथ की। उन्होंने एनएचपीसी को सलाल जलाशय से तलछट हटाने के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया।
सलाल बिजली स्टेशन रियासी जिले में चिनाब नदी पर स्थित है। पिछले साल सिंधु जल संधि की समाप्ति के बाद से यहां जमा हुई गाद को हटाने और जल संसाधनों के उपयोग को अधिकतम करने के लिए तलछट हटाने का काम चल रहा है।
किश्तवाड़ जाते समय मंत्री ने 1,856 मेगावाट की सवलकोट जलविद्युत परियोजना का हवाई निरीक्षण किया।
किश्तवाड़ पहुंचने पर मनोहर लाल ने रतले जलविद्युत परियोजना स्थल का भी दौरा किया, जहां उन्होंने बांध के कंक्रीटिंग कार्यों की आधारशिला रखी और परियोजना टीम को प्रभावी एवं समयबद्ध तरीके से काम पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ”जम्मू-कश्मीर दौरे के दूसरे दिन आज किश्तवाड़ जिले में स्थित 1000 मेगावाट के पाकल दुल बिजली स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बिजली स्टेशन की परिचालन स्थिति, सुरक्षा व्यवस्थाओं, उत्पादन क्षमता तथा तकनीकी गतिविधियों का गहन अवलोकन एवं विस्तृत समीक्षा की गई।”
भाषा पाण्डेय रमण
रमण