वेदांता रिसोर्सेज ने 1.25 अरब डॉलर का वित्त जुटाया, एसएंडपी ने घटाई रेटिंग

वेदांता रिसोर्सेज ने 1.25 अरब डॉलर का वित्त जुटाया, एसएंडपी ने घटाई रेटिंग

  •  
  • Publish Date - December 14, 2023 / 03:35 PM IST,
    Updated On - December 14, 2023 / 03:35 PM IST

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) वेदांता समूह की प्रमुख कंपनी वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड (वीआरएल) अपने कर्जों की अदायगी के लिए 1.25 अरब डॉलर का वित्तपोषण हासिल करने में सफल रही है।

इस बीच, एसएंडपी ग्लोबल ने वीआरएल की रेटिंग को घटा दिया है।

वेदांता रिसोर्सेज ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि इस वित्तपोषण से उसे दीर्घावधि में टिकाऊ पूंजी ढांचा खड़ा करने में मदद मिलेगी। हालांकि, कंपनी ने यह वित्त मुहैया कराने वाले कर्जदाताओं के नाम नहीं बताए हैं।

इस वित्तपोषण का इस्तेमाल वर्ष 2024 और 2025 में परिपक्व होने वाले 3.2 अरब डॉलर के कर्जों को चुकाने और आंशिक भुगतान में किया जाएगा।

इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि वह मौजूदा बॉन्डधारकों से परिपक्वता अवधि बढ़ाने पर सहमति लेने की कोशिश करेगी।

लेकिन इस घटनाक्रम से अप्रभावित एसएंडपी ग्लोबल ने बॉन्ड की मियाद बढ़ाए जाने की आशंका को देखते हुए वेदांता रिसोर्सेज की रेटिंग को ‘सीसीसी’ से घटाकर ‘सीसी’ कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी को ‘क्रेडिटवॉच निगेटिव’ सूची में बरकरार रखा गया है।

एसएंडपी ने कहा, ‘‘हम अपने मानदंडों के तहत कुल 3.2 अरब डॉलर के वीआरएल बॉन्ड को लेकर कंपनी की प्रस्तावित दायित्व प्रबंधन पहल को दबाव वाले लेनदेन के रूप में देखते हैं।’’

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय