नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) विनय एम टोंस को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह कहा गया है।
टोंस एसबीआई में उप प्रबंध निदेशक (डीएमडी) के पद पर कार्यरत थे।
कार्मिक मंत्रालय के अनुसार मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने टोंस को उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख यानी 30 नवंबर, 2025 तक एसबीआई में प्रबंध निदेश्यशक के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
देश के सबसे बड़े बैंक में चार प्रबंध निदेशक और एक चेयरमैन हैं।
भाषा रमण
रमण