विस्तारा 11 नवंबर को अपने ब्रांड के तहत अंतिम उड़ान करेगी संचालित

विस्तारा 11 नवंबर को अपने ब्रांड के तहत अंतिम उड़ान करेगी संचालित

  •  
  • Publish Date - August 30, 2024 / 11:57 AM IST,
    Updated On - August 30, 2024 / 11:57 AM IST

नयी दिल्ली/मुंबई, 30 अगस्त (भाषा) विमानन कंपनी विस्तारा अपने ब्रांड के तहत 11 नवंबर को अंतिम उड़ान का परिचालन करेगी। एयर इंडिया 12 नवंबर 2024 से कंपनी का परिचालन करेगी।

सरकार ने एयर इंडिया-विस्तारा विलय के हिस्से के रूप में सिंगापुर एयरलाइंस द्वारा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को अपनी मंजूरी दे दी है।

विस्तारा, टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस का संयुक्त उद्यम है।

एयर इंडिया का स्वामित्व टाटा समूह के पास है।

विस्तारा की ओर से शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘ तीन सितंबर 2024 से ग्राहक 12 नवंबर 2024 या उसके बाद की यात्रा के लिए विस्तारा की उड़ान की बुकिंग नहीं कर पाएंगे।’’

इसके बाद, विस्तारा विमानों का परिचालन एयर इंडिया द्वारा किया जाएगा और इन विमानों द्वारा संचालित मार्गों के लिए बुकिंग एयर इंडिया की वेबसाइट पर पुनः निर्देशित की जाएगी।

विस्तारा के एयर इंडिया के साथ प्रस्तावित विलय की घोषणा नवंबर 2022 में की गई थी।

एयर इंडिया ने एक अलग विज्ञप्ति में, एयरलाइन में सिंगापुर एयरलाइंस द्वारा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी का स्वागत किया।

इसमें कहा गया, ‘‘ यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है जो विस्तारा तथा एयर इंडिया के बीच विलय प्रक्रिया और एयर इंडिया समूह के व्यापक बदलाव को सुगम बनाती है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका