Waaree Energies Solar Share Price. Image Source- IBC24 Archive
मुंबईः Waaree Energies Solar Share Price सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की प्रमुख कंपनी वारी एनर्जीज (Waaree Energies) के शेयर लगातार निवेशकों के फोकस में बने हुए हैं। कंपनी को एक के बाद एक नए ऑर्डर मिल रहे हैं, जिससे इसका ऑर्डर बुक और मजबूत होता जा रहा है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को कंपनी का शेयर 2,548 रुपये पर बंद हुआ। करीब 73,230 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली वारी एनर्जीज के शेयर फिलहाल 27 के पीई रेशियो पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि इंडस्ट्री का औसत पीई 29 के आसपास है। कंपनी के पास 24 गीगावॉट की कुल इंस्टॉल्ड कैपेसिटी है और भारत के साथ-साथ विदेशों में भी इसके कई सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट संचालित हैं।
Waaree Energies Solar Share Price कंपनी को 8 जनवरी 2026 को 105 मेगावॉट सोलर मॉड्यूल की सप्लाई के लिए एक नया ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर वित्त वर्ष 2026 के भीतर पूरा किया जाना है। इस कॉन्ट्रैक्ट से भारत के यूटिलिटी-स्केल सोलर इकोसिस्टम में कंपनी की स्थिति और मजबूत होने की उम्मीद है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि इस ऑर्डर में किसी भी संबंधित पार्टी की भागीदारी या प्रमोटर हित शामिल नहीं हैं। हालांकि, ऑर्डर देने वाली संस्था का नाम फिलहाल सार्वजनिक नहीं किया गया है।
मुंबई स्थित वारी एनर्जीज सोलर पैनल निर्माण के अलावा ईपीसी सर्विसेज, प्रोजेक्ट डेवलपमेंट और रूफटॉप सोलर सिस्टम जैसे इनोवेटिव सोलर सॉल्यूशंस भी उपलब्ध कराती है। FY26 की दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 32.97 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 842.55 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 361.65 करोड़ रुपये था। 30 सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 69.69 फीसदी उछलकर 6,065.64 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
कंपनी का कुल ऑर्डर बुक फिलहाल करीब 47,000 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है। लगातार मिल रहे नए ऑर्डर और मजबूत वित्तीय प्रदर्शन के चलते बाजार में वारी एनर्जीज को लेकर निवेशकों का भरोसा बना हुआ है।