विप्रो ने रियल एस्टेट उद्योग के लिए किराएदार प्रबंधन समाधान पेश किया

विप्रो ने रियल एस्टेट उद्योग के लिए किराएदार प्रबंधन समाधान पेश किया

  •  
  • Publish Date - October 28, 2020 / 07:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

बेंगलुरु, 28 अक्टूबर (भाषा) विप्रो लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि उसने सैप एसई के साथ मिलकर रियल एस्टेट उद्योग के लिए क्लाउड आधारित समाधान तैयार किया है।

कंपनी ने किराएदार अधिग्रहण प्रबंधन समाधान की पेशकश की है, जिसे सैप ग्राहक अनुभव और सैप एस/4एचएएनए सॉफ्टवेयर के साथ एकीकृत किया जा सकता है।

विप्रो ने बताया कि यह समाधान रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन, कृत्रिम मेधा और मशीन लर्निंग जैसी तकनीकों से जुड़ा है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय