विप्रो का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 2,930.6 करोड़ रुपये पर

विप्रो का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 2,930.6 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - October 13, 2021 / 05:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

Wipro’s second quarter net profit : नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में 17 प्रतिशत बढ़कर 2,930.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 2,484.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

विप्रो ने कहा कि उसने वार्षिक आधार पर 10 अरब डॉलर (75,300 करोड़ रुपये) का राजस्व का ‘रन रेट’ पार कर लिया है।

तिमाही के दौरान विप्रो की एकीकृत आय करीब 30 प्रतिशत के उछाल से 19,667.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 15,114.5 करोड़ रुपये थी।

विप्रो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक थिएरी डेलापोर्ट ने कहा, ‘‘दूसरी तिमाही के नतीजों से पता चलता है कि हमारी रणनीति अच्छी तरह से काम कर रही है। लगातार दूसरी तिमाही में हमने तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 4.5 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की है। इससे चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में सालाना आधार पर हमारी वृद्धि 28 प्रतिशत की रही है।’’’

कंपनी ने कहा कि उसका आईटी सेवा कारोबार सालाना आधार पर 29.5 प्रतिशत बढ़कर 19,378.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

भाषा अजय अजय रमण

रमण