परिधान निर्यात की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने पर काम कर रहे हैं : एईपीसी

परिधान निर्यात की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने पर काम कर रहे हैं : एईपीसी

  •  
  • Publish Date - February 28, 2024 / 10:11 AM IST,
    Updated On - February 28, 2024 / 10:11 AM IST

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) परिधान निर्यात संवर्द्धन परिषद (एईपीसी) ने कहा है कि उद्योग टिकाऊ उत्पादन व्यवहार पर काम कर रहा है, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्षेत्र की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने में मदद मिलेगी।

परिधान निर्यातकों के संगठन एईपीसी के चेयरमैन सुधीर सेखरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पांच एफ – फार्म से फाइबर, फाइबर से फैक्टरी, फैक्टरी से फैशन, फैशन से विदेश – के माध्यम से कपड़ा निर्यात को बढ़ावा देने का मंत्र दिया है। इससे कपड़ा निर्यात क्षेत्र को ऊर्जा मिलेगी।

सोमवार को भारत टेक्स-2024 का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री ने कपड़ा क्षेत्र को पूरा समर्थन देने का भरोसा दिलाते हुए इस बात पर जोर दिया था कि यह क्षेत्र 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

सेखरी ने कहा कि यह एक्सपो अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रांड इंडिया को बढ़ावा देने में मदद करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘लंबे समय तक हमने ऐसे वैश्विक मानक वाली ऐसी अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी का आयोजन नहीं किया था।’’

भाषा अजय अजय

अजय