नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) विकासशील देशों के लिये विशेष और अलग व्यवहार का दायरा बढ़ाये जाने के प्रस्तावों पर 23 सितंबर को चर्चा करेगा।
डब्ल्यूटीओ ने एक बयान में कहा कि बैठक में सदस्य विशेष और अलग व्यवहार बढ़ाने के प्रस्तावों पर विचार करेंगे। इस प्रस्ताव को अफ्रीकी, कैरेबियाई और प्रशांत देशों, अफ्रीकी समूह और डब्ल्यूटीओ के अल्प-विकसित देशों (एलडीसी) के समूह ने रखा है।
विशेष और अलग प्रावधानों के तहत विकासशील देशों को लचीली व्यवस्था प्रदान की जाती है। इसका मकसद उन देशों के लिये व्यापार के अवसर बढ़ाना और उनके हितों की रक्षा करना है।
इसके तहत उन्हें डब्ल्यूटीओं समझौतों के क्रियान्वयन को लेकर लंबा समय उपलब्ध कराया जाता है और तकनीकी सहायता प्रदान की जाती है।
भाषा
रमण महाबीर
महाबीर