नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) जापानी दोपहिया वाहन विनिर्माता यामाहा ने मंगलवार को बताया कि भारत में जनवरी में उसकी कुल बिक्री 54 प्रतिशत बढ़कर 55,151 इकाई हो गई।
यामाहा मोटर इंडिया समूह ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 35,913 इकाइयां बेची थीं।
यामाहा ने बताया कि जुलाई से लॉकडाउन के प्रतिबंध हटने के बाद पिछले साल की दूसरी छमाही में उसकी बिक्री में लगातार वृद्धि हुई है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय