मुनाफे में आने के बाद जोमैटो के शेयर में 11 प्रतिशत का उछाल

मुनाफे में आने के बाद जोमैटो के शेयर में 11 प्रतिशत का उछाल

  •  
  • Publish Date - August 4, 2023 / 06:20 PM IST,
    Updated On - August 4, 2023 / 06:20 PM IST

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाना पहुंचाने वाली कंपनी जोमैटो लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को करीब 11 प्रतिशत का उछाल आया। कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में दो करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने पहली बार एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया है।

जोमैटो का शेयर बीएसई पर 10.68 प्रतिशत चढ़कर 95.43 रुपये पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 14.11 प्रतिशत उछलकर अपने 52-सप्ताह के उच्चस्तर 98.39 रुपये पर पहुंच गया था।

एनएसई पर कंपनी का शेयर 10.16 प्रतिशत बढ़कर 95.35 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 13.69 प्रतिशत बढ़कर अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर 98.40 रुपये पर पहुंच गया था।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 7,901.43 करोड़ रुपये बढ़कर 81,871.18 करोड़ रुपये हो गया।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय