यहां स्वास्थ्य विभाग में 4050 पदों पर हो रही भर्ती, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, आवेदन करने का आखिरी मौका

SHSB Bihar Recruitment 2022: राज्य स्वास्थ्य समिति (SHSB), बिहार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM Bihar) के तहत कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4050 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख कल यानी 3 मार्च 2022 है। Here, 4050 posts are being recruited in health department, job will be available without examination, last chance to apply

  •  
  • Publish Date - March 3, 2022 / 10:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

SHSB Bihar Recruitment 2022:

SHSB Bihar Recruitment 2022: राज्य स्वास्थ्य समिति (SHSB), बिहार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM Bihar) के तहत कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4050 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख कल यानी 3 मार्च 2022 है। ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी जो आवेदन करना चाहते हैं वो SHSB Bihar की आधिकारिक वेबसाइट statehealthsocietybihar.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

नई दिल्ली। SHSB Bihar Recruitment 2022: राज्य स्वास्थ्य समिति (SHSB), बिहार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM Bihar) के तहत कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4050 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख आज यानी 3 मार्च 2022 है। ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी जो आवेदन करना चाहते हैं वो SHSB Bihar की आधिकारिक वेबसाइट statehealthsocietybihar.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

read more: पुतिन को जिंदा या मुर्दा अरेस्ट करने पर दूंगा साढ़े 7 करोड़ का इनाम, रूस के ही बिजनेसमैन का बड़ा ऐलान

बता दें कि इन पदों (SHSB Bihar Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 फरवरी से शुरू है। वहीं आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Sc. (Nursing)/ कम्यूनिटी हेल्थ (सीसीएच) में सर्टिफिकेट कोर्स पास होना चाहिए या कम्यूनिटी हेल्थ सर्टिफिकेट कोर्स के बाद जनरल नर्स और मिडवाइफरी (GNM) का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

read more:  देश भर में 15 रुपए तक बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम! इस दिन से लागू होंगी नई दरें.. महंगाई का लगेगा तगड़ा झटका

SHSB Bihar Recruitment 2022 : वैकेंसी डिटेल इस प्रकार हैं’

कुल – 4050 रिक्तियां
यूआर – 936
यूआर एफ – 499
एमबीसी – 556
एमबीसी (एफ) – 238
ईसा पूर्व – 276
ईसा पूर्व (एफ) – 143
अनुसूचित जाति – 692
एससी (एफ) – 214
एसटी – 24
एसटी (एफ) – 1 एल
डब्ल्यूबीसी – 104
ईडब्ल्यूएस – 250
ईडब्ल्यूएस एफ – 107
SHSB Bihar Recruitment 2022: एज क्राइटेरिया
यूआर और ईडब्ल्यूएस-42 वर्ष
बीसी/एमबीसी (एम एंड एफएफ) – 45 वर्ष
यूआर एफ/ईडब्ल्यूएस एफ – 45 वर्ष
एससी / एसटी (एम एंड एफ) – 47 वर्ष

SHSB Bihar Recruitment 2022 : आवेदन शुल्क
यूआर, बीसी, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस – रु. 500/-
बिहार अधिवास और महिला और दिव्य निकाय के एससी / एसटी – रु. 250/-

SHSB Bihar Recruitment 2022 : सैलरी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, भारत सरकार के अनुमोदन के अधीन 25,000/- प्रति माह मानदेय प्लस परफॉर्मेंस आधारित प्रोत्साहन 15,000/- प्रति माह दिया जाएगा।